चनीया चोली, पटोला साडी, हैद्राबादी पल्से क्राफ्ट इंडिया शापिंग एक्सपो में , अब कुछ ही दिन शेष

सिवनी, 08जनवरी। जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित ओपन ग्राउंड , पाल पेट्रोल पंप के सामने बारापत्थर में ब्यूटी आर्ट हेन्डलूम अ‍ॅण्ड हॅन्डीक्राफ्ट सोसायटी द्वारा आयोजित किये गये क्राफ्ट इंडिया शापिंग एक्सपो के अब जिले में कुछ ही दिन शेष रह गये है। आयोजक सोसायटी ने जिलेवासियों से अपील की है कि 16 राज्यों के भव्य हेन्डलूम अ‍ॅण्ड हॅन्डीक्राफ्ट मेंले में आकर अपने पंसदीदा हेन्डलूम अ‍ॅण्ड हॅन्डीक्राफ्ट को किफायती दामों में ले जाकर अपने घरों एवं दैनिक जीवन की वस्तुओं का उपयोग करें इस मेले के अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं।

Google Shopping Ads: How to Use Them to Generate Sales and Revenue


ब्यूटी आर्ट हेन्डलूम अ‍ॅण्ड हॅन्डीक्राफ्ट सोसायटी ने बताया कि दिल्ली के लेडी फैन्सी अ‍ॅण्ड सलवार , ज्वेलरी, फैंसी लेडीज चप्पल, लेडीज सूट, जेन्टस कुर्ता, पायजमा, किचन वेयर आयटम वहीं महाराष्ट्र के फैन्सी चप्पल, ट्रेंडी बॅग्स, फ्लोटींग लेम्प, स्टेशनरी , बंटी बबली सूट , फैंन्सी आर्टीफिशीयल ज्वेलरी, इंन्डेक्शन कुकर, हेल्थ केअर आयटमस है। इसी प्रकार मेले में बिहार के मधुवनी पेंटीगस , भागलपुरी चादर, सिल्क डेªस मटेरियल है । वहीं बेस्ट बंगाल के ड्रायफ्लावर कलकत्ता साडी, शांती निकेतन बॅग्स और जम्मू अ‍ॅण्ड कश्मीर के पाशमिना शॉल, कशमिरी शॉल , डैªस मटेरियल , एम्ब्रायडरी टॉप्स है इसी प्रकार ओरीसा के पटोला साडी , डेªस मटेरियल , अॅन्टीक वर्क आयटम , गुजरात के तोरण, कच्छी, बेडकवर, हॅन्ड वर्क टॉप्स, नमकीन , लेडीज सुटस , हॅन्ड बॅग्स, है वहीं राजस्थान के चनीया चोली, बांदनी सूट , मोजरी जुती , स्कर्ट टॉप, हॅन्ड प्रिंट बेडशिट , चुडीयां, चूर्ण सुपारी, पिकल्स(आचार) , आंध्रप्रदेश के हैद्राबादी पल्से, साडी, मंगलगरी ड्रैस मटेरियल उत्तरप्रदेश के लखनवी चिकन सूट, कुर्ता पायजामा, बीट वर्क, बनारस साडी, भदोही कारपेट, खुर्जा क्रॉकरी, सहारनपुर फर्नीचर ,  अन्टीक ब्रास फर्नीचर आयटम है। वही मध्यप्रदेश के आयुर्वेदिक जडीबुटिया , ड्रैस मटेरियल सिल्क साडी उपलब्ध है।
आगे बताया कि क्राफ्ट इंडिया शापिंग एक्सपो में हरियाणा के हॅन्डलूम बेड कवर, बेड शिट , कुशन कवर, टेबल क्लॉथ, दिवान सेट वहीं कलकत्ता के शाति निकेनि बॅग्स, जूट बॅग्ज, जूट जुती, एम्ब्रायडरी, ड्रैस मटेरियअल्स, सिल्क अ‍ॅण्ड कॉटन ,सरिया टेराकोटा, रोटी मेकर वहीं पंजाब के फुलवरी सूटस, पंजाबी जूती किफायती दामों पर उपलब्ध है।
इसी प्रकार कर्नाटक के अगरबत्ती हर्बल हेअर आईल , चन्नापटना टॉय, ईम्पोटेंड खिलोने , केरला के केरला वुडन फर्नीचर , सिल्क साडी किफायती दामों पर उपलब्ध है।
आगे बताया कि सहारनपुर फर्नीचर एंड घर संसार का समय सुबह 10.30 बजे से रात्रि 10बजे तक है वहीं एन्ट्री एवं पार्किग सुविधा फ्री है।
उन्होनें जिलेवासियों से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों में मध्यप्रदेश शासन एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाडडलाइन का पालन करते हुए क्राफ्ट इंडिया शापिंग एक्सपो में अवश्य पधारें और 16 राज्यों के आकर्षक व किफायती दामों में शॉपिग करें इसके लिए डेबीट और क्रेडिट कार्ड भी स्वीकार किये जाते है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :