चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक सम्पन्न

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

सिवनी, 05 जनवरी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की बैठक लेकर संक्रमण की विगत लहर में जिला प्रशासन का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने व्यवसायिक वर्ग में शतप्रतिशत व्यवसायियों एवं कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन करवाने की अपील की। उन्होंने व्यवसायियों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाने एवं मास्क के उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को सामान न दिया जाये। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिग को बनाये रखने के लिए गोले बनाये जाये, रस्सी बंधे।

  कलेक्टर डॉ फटिंग ने कहा कि संक्रमण की पीक के दौरान व्यापारिक संघो ने मरीजों के लिए जरुरी दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही भोजन एवं राशन किट का वितरण कर प्रशासन का सहयोग किया हैं। इस तरह की तैयारियां बनाऐ रखें।                        

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :