विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 2 जनवरी को आयोजित होने वाले कैंप

hsmono

 

रतलाम, 01 जनवरी। जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 2 जनवरी को जिले के आलोट विकासखंड के निपानिया राजगुरु तथा डाबड़िया में कैंप आयोजित होंगे। इसी प्रकार विकासखंड बाजना के पीपलीपाड़ा तथा हैवड़ादामा कला, विकासखंड जावरा के हाट पिपलिया तथा बडवा, विकासखंड पिपलोदा के धतुरिया तथा भाकरखेड़ी, विकासखंड रतलाम के रतागढ़खेड़ा तथा झरखेड़ी, विकासखंड सैलाना के सुंडी तथा कांगसी में कैंप आयोजित होंगे।