bagh-road


सिवनी, 29 मार्च। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल अंतर्गत आने वालेे ग्राम बटवानी के पास सडक के किनारे पर मंगलवार की देर रात्रि एक बाघ का शव मिला है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम बटवानी अंतर्गत फोरलेन सडक के किनारे पर मंगलवार की देर रात्रि बाघ का शव आम जनों ने देखा जिसकी सूचना उन्होनें वन विभाग के अमले को दी है।


वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य शुभभ बडोनिया ने बताया है कि ग्राम बटवानी के समीप रोड के किनारे एक बाघ का शव मिलने की सूचना मिली है वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंच रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद