blood donation camp: थैलेसीमिया पीडित बच्चों के लिए 53 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
सिवनी, 17 जनवरी। जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को गूंज संस्था के तत्वाधान में थैलेसीमिया पीडित बच्चों के लिए रक्त हेतु आयोजित रक्तदान शिविर में 53 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिन्हें संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पेन देकर सम्मानित किया गया है।
गूंज संस्था की मीडिया प्रभारी एवं रक्तदान शिविर प्रभारी श्रीमति रश्मि उपाध्याय ने बताया कि संस्था द्वारा बीते 06 वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था द्वारा मंगलवार को नगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्त हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त उपलब्ध करवाना था , क्योंकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर 15 से 20 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है इन मासूम बच्चो की जिंदगी हमारे द्वारा दिए गए रक्त पर ही निर्भर करती है। थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रोग है ।जो बच्चों को माता-पिता से मिलता है। इसमें हर 15 से 20 दिन में रोगी को रक्त चढ़ाना होता है।यह दो प्रकार का होता है अल्फा थैलासीमिया और बीटा थैलेसीमिया ।इस रोग की पहचान 3 माह की आयु के बाद ही होती है। और 2 वर्ष की आयु के बाद इसके लक्षण प्रकट होने शुरू हो जाते हैं।जैसे भूख कम लगना, हल्की पीली त्वचा , यूरिन गहरे रंग की, अस्थि की समस्या जैसे ओस्टियोपोरोसिस , हृदय की लीवर की समस्या और भी कई तरह की समस्या ,तथा संक्रमण का खतरा बढ़ता है।
आगे बताया गया कि रक्तदान शिविर का शुभांरभ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति संध्या श्रीवास्तव और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अजय(बाबा) पांडे द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलन कर किया गया। शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर मे ंऐसे भी रक्तवीर आये जिन्होनें लगभग 40 से 50 बार रक्तदान किया है।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमति संध्या श्रीवास्तव , जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय पांडे , समस्त प्राध्यापक, रक्तदान शिविर में आये रक्तदाता , गूंज संस्था की अध्यक्ष श्रीमति मनीषा चौहान, मीडिया प्रभारी एवं रक्तदान शिविर प्रभारी श्रीमति रश्मि उपाध्याय, श्रीमति सविता गौतम, श्रीमति अन्नपूर्णा मालवीय, श्रीमति सपना भारती, श्रीमति तृप्ति सिंह, श्रीमति खुशाली चौहान, श्रीमति अन्नू पटवा, श्रीमति माया चौधरी, श्रीमति माधुरी देशमुख, श्रीमति नीता यादव, श्रीमति साधना शर्मा, श्रीमति प्रसून चौहान, श्रीमति रेनु अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद