सुरक्षा जवान भर्ती के लिए विकासखण्डवार शिविर का आयोजन

सिवनी, 14 नवंबर। कलेक्‍टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय सिवनी एवं राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्‍त तत्‍वाधान में दिनांक 15.11.2022 से 19.11.2022 तक विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार सुरक्षा जवान भर्ती हेतु पंजीयन शिविर का आयोजन कैपिटल प्रोटेक्‍शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के माध्‍यम से किया जायेगा। जिसमें न्‍यूनतम 8वीं पास, 20 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 167 सें.मी. ऊचांई और 50 कि.ग्रा.वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा। चयनित युवाओं को 250 रूपये पंजीयन शुल्‍क देना होगा। इस संबंध में जानकारी प्राप्‍त करने के लिये सुरक्षा जवान भर्ती अधिकारी के मोबाईल नंबर-7509781949 एवं 8555823975 पर संपर्क कर सकते हैं।

विकासखण्‍डवार शिविर का आयोजन निम्‍नानुसार हैं –

  जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के.सदाफल ने बताया कि विकासखंड धनौरा में दिनांक 15.11.2022 को आजीविका मिशन कार्यालय धनौरा, विकासखंड केवलारी में दिनांक 16.11.2022 को आजीविका मिशन कार्यालय केवलारी, विकासखंड सिवनी में दिनांक 17.11.2022 को आजीविका मिशन कार्यालय सिवनी, विकासखंड कुरई में दिनांक 18.11.2022 को आजीविका मिशन कार्यालय कुरई तथा विकासखंड बरघाट में दिनांक 19.11.2022 को आजीविका मिशन कार्यालय बरघाट में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु मार्ग व्यय देय नहीं होगा।    

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :