सिवनी बंद का भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने किया विरोध, व्यापारी बंद का समर्थन ना दे यह बंद अनावश्यक और न्याय संगत नहीं – रूपचंद मोहनानी

सिवनी,08 मई। कुरई विकासखंड के सिमरिया में विगत दिवस दो आदिवासियों की हत्या को लेकर कुछ विघ्रसंतोषी सोमवार 09 मई को सिवनी बंद की घोषण कर रहे है इस बंद का भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ विरोध करता है और प्रशासन से अपेक्षा करता है कि व्यापारियक प्रतिष्ठान निर्विघ्न से संचालित करने के लिये व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करना सुनिश्चित किया जाये ।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रूपचंद मोहनानी ने स्पष्ट करते हुये कहा कि कुरई थाना क्षेत्र के सिमरिया ग्राम में दो आदिवासियों की हत्या दुखद है। भारतीय जनता पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ पूर्ण सहानुभूति रखती है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना रखती है । भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के समस्त जनप्रतिनिधि और नेतागण परिवार से भेंट कर सांत्वना दे चुके है साथ ही शासन से हर संभव मदद भी दिलाई जा रही है घटना के दोषियों को दंड सुनिश्चित करने के लिये और शोकाकुल परिवार की भावनाओं के जानने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जाँच दल भी सिमरिया भेजा गया है । शोक संतप्त परिवारों को शासन की ओर हर संभव मदद भी दी जा रही है और उनकी मांगों पर शासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा रहा है ।
प्रदेश की संवेदनशील सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों की पूरी चिंता की जा रही है परंतु कुछ राजनैतिक व्यक्ति अनावश्यक जिले में अशांति का बातावरण निर्मित करने के लिये सिवनी बंद कर व्यापारियों को परेशान कर रहे है । व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रूपचंद मोहनानी ने कहा है कि सोमवार को बाजार बंद करना व्यापारियों के लिये नुकसानदायक तो है ही इस बंद से हजारों व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानी होगी । शादी विवाह की दृष्टि से यह समय बहुत महत्व वाला है जिले की जनता को अनावश्यक परेशान करने की मानसिकता रखने वालो पर सख्ती से लगाम लगायी जाना चाहिए और जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को निर्विघ्र व्यापार संचालित करने के लिये पर्याप्त व्यवस्थाएँ देना चाहिए ।
मोहनानी ने जिले के समस्त व्यापारियों से आग्रह किया है कि आज के बंद को किसी प्रकार से समर्थन ना दे यह बंद अनावश्यक और न्याय संगत नहीं है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :