भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन ने वार्डों मे जनसंपर्क कर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद
माता विंध्यवासिनी मंदिर मे दर्शन पूजन कर आरंभ किया जनसंपर्क अभियान
सिवनी ,31 अक्टूबर। हमारे यहाँ के युवा अनेक प्रकार के हुनर लिये हुये है उनकी क्षमताओं का सार्थक उपयोग कर जिले को समृद्धशाली बनाने का मेरा लक्ष्य है और इस दिशा में मेरे जो प्राथमिक प्रयास है वह शिवराज सरकार की सीखो सिखाओ और कामाओ योजना से साकार रूप लेगी। आगामी समय में बहुत बेहतर रोजगार के अवसर सिवनी विधानसभा की पवित्र भूमि को समृद्ध बनायेंगे।इस आशय की बात सिवनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने आज सिवनी नगर के जनसंपर्क के दौरान कहीं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने प्रातः 10रू00 बजे गणेश चौक स्थित माता विंध्यवासिनी मंदिर मे माता रानी के दर्शन व पूजन उपरांत सीवी रमन वार्ड, महावीर वार्ड, टैगोर वार्ड, शास्त्री वार्ड एवं कबीर वार्ड डूंडासिवनी मे जनसंपर्क कर मतदाता बंधुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि नगर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के साथ ही युवाओं को हम केवल रोजगार देने की बात नहीं करते बल्कि आगामी समय में प्रयास रहेगा। कि हमारे क्षेत्र के युवा रोजगार देने वाले बने। हमारी श्री शिवराज सिंह सरकार ने सीखो सिखाओ और कमाओ योजना प्रारंभ की इस योजना से बड़े उद्योग स्थापित करने के लिये स्थानिय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिये मेरे द्वारा अधिकारियों से चर्चा की गयी है आगामी समय में इसके बेहतर परिणाम आयेंगे। श्री राय ने कहा कि सिवनी नगर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्धशाली बनाना मेरी प्राथमिकता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों, समस्त मोर्चा के पदाधिकारियों, जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं समर्थकों एवं बड़ी संख्या मे मतदाता बंधुओं की उपस्थिति रही।
इसके पश्चात श्री दिनेश राय मुनमुन ग्राम सिमरिया मे पंडित श्री कृपाशंकर शर्मा जी के जन्म शताब्दी महा उत्सव के कार्यक्रम मे शामिल हुए तथा परम पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर श्री प्रज्ञानन्द सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।