भोपाल: सिवनी जिले के सिमरिया ग्राम में हुई घटना की जांच के लिए विशेष दल का गठन

भोपाल, सिवनी, 14 मई । जिले के आदिवासी विकास खंड कुरई अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया में बीते दिन 2 -3 मई की दरमियानी रात में  हुए घटनाक्रम के संबंध में मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग,मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के सचिव, गौरव राजपूत ने शनिवार को तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है जो घटना की सूक्ष्मता से जांच कर दस दिनों में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।

मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग,मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आदेश में बताया गया है कि ग्राम सिमरिया, चौकी बादलपुर थाना कुरई (जिला सिवनी) में बीते 2-3 मई की दरमियानी रात की घटना जिसके सम्बन्ध में अपराध क्रमांक 250 / 2022 धारा 147,148, 149, 302, 323 IPC, धारा 3 (2) (V) SC/ST Act दर्ज किया गया। उक्त घटना में संपत पुत्र मोहन बट्टी एवं धानसा पुत्र उदेसिंह इनवाती की हत्या हुई तथा ब्रजेश पुत्र अतरलाल बट्टी घायल हुए।

उक्त घटना के कारणों, पुलिस तथा प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही तथा इस प्रकार की घटनाओं को रोके जाने के उपायों के संबंध में राज्यशासन को प्रस्तुत करने हेतु निम्न अधिकारियों का विशेष दल गठित किया गया है जिनमें डॉ. राजेश राजोरा, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग,  अखेतो सेमा, अति० पुलिस महानिदेशक, राज्य औद्योगिक सुरक्षा,  श्रीकान्त भनोट, सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल शामिल है ।
यह विशेष दल सिवनी जिले का भ्रमण कर 10 दिवस में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।

हिंदुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :