आनंदम केंद्र पर भजन संध्या

 

रतलाम, 25 दिसम्बर । आनंदम केंद्र सामुदायिक भवन RRR सेंटर में समाज को जागरूक करने हेतु भजन संध्या का आयोजन किया गया। राज्य आनंद संस्थान द्वारा शहर में 3 आनंदम केंद्र संचालित हैजिनका संचालन नगर निगम द्वारा किया जाता है। लोगों के पास जो चीजे आवश्यकता से अधिक हैंउनको आनंदम केंद्र पर दिया जा सकता है और जरूरतमंद लोग यहां से अपनी आवश्यकता की चीजें ले जा सकते है।

जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्रीमास्टर ट्रेनर मधु परिहारपुष्पेंद्र सिंह सिसौदियाअणिमा आचार्यआनन्दक पवन मकवानाधर्मा कोठरीशिखा शुक्लाकरणसिंह भदौरियाजीतमल नागरशीला मेहताभावना सभी ने मिलकर भजन गाए। अंत में सभी ने आनंदम केंद्र  के बारे में जागरूक करने के लिए गीत गाया।

follow hindusthan samvad on :