आयुष्मान भारत ”निरामयम्” योजनांतर्गत बाईक रैली का आयोजन
सिवनी 2 मार्च । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी.मेशराम ने बताया कि बुधवार 3 मार्च 2021 को जिला न्यायालय परिसर सिवनी से आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’’ योजनांतर्गत बाईक रैली का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन जिला न्यायाधीश द्वारा किया जायेगा। रैली का मार्ग न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टेण्ड, छिंदवाड़ा चौक, नेहरु रोड, शुक्रवारी, गणेश चौक होते हुए जिला चिकित्सालय में सम्पन्न होगा।
डॉ. मेशराम ने बाईक रैली में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि प्रातः 9.30 बजे न्यायालय परिसर में उपस्थित होने का कष्ट करें । रैली को प्रातः 10 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। सभी से यह भी आग्रह है कि रैली में हेलमेट एवं मास्क के साथ उपस्थित हों साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।
डॉ. के.सी. मेशराम ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना का संचालन 23 सितम्बर 2018 से किया जा रहा है। योजना के तहत् पात्र हितग्राहियों को पॉच लाख रूपए तक का नि:शुल्क उपचार प्रदाय किया जाता है। प्रमुख चिन्हित अस्पतालों में चिन्हित बीमारियों के मरीजों को नि: शुल्क उपचार प्रदाय किया जाता है। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस माह नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने का मौका हासिल हुआ है इस अवसर का लाभ उठायें। जिले के सभी पात्र नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाऐं और योजना का लाभ उठाऐं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से अक्षम एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान्न पर्चीधारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में है, वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज साथ लेकर आना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। यदि लाभार्थी को कार्ड बनवाने में कोई समस्या आती है तो लोक सेवा केन्द्र के हेल्पडेस्क कर्मचारी की सहायता ले सकते है। आयुष्मान कार्ड संबंधी अधिक जानकारी के लिए नागरिक टोल फ्री नम्बर 1800111565 / 14555 पर कॉल कर सकते हैं साथ ही लोक सेवा केन्द्र या जन सेवा केन्द्र से भी संपर्क कर सकते हैं। 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक आयुष्मान कार्ड निशुुल्क बनाए जाऐंगे। इससे पहले इसके लिए हितग्राही को 30 रूपए की राशि का भुगतान करना पड़ता था। साथ ही जिन आवेदको का पंजीयन हो गया है किन्तु उन्हें अब तक उनके कार्ड का प्रिंट नहीं मिला है वे हितग्राही भी अपने कार्ड का प्रिंट संबंधित क्षेत्र के अस्पताल से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :