आजाद अध्यापक शिक्षक संघः अध्यापक, शिक्षक बैठे धरने पर, मिल रहा व्यापक समर्थन

सिवनी, 21 सितम्बर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई सिवनी द्वारा बुधवार को धरना प्रदर्शन के सातवे दिन जिले में 08 स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया गया है।














जिलाध्यक्ष कपिल बघेल ने बताया कि सिवनी ब्लॉक में लगभग 500, छपारा में 200 गणेशगंज में 200 आदेगांव में 300 , धूमा में 400 ,सिहोरा में 200, घंसौर ने 500 केवलारी में 150 और बरघाट में 400 अध्यापक शिक्षक साथी हड़ताल व धरना प्रदर्शन में बैठे। इस प्रकार लगभग पूरे जिले में 2800, अध्यापक शिक्षक साथी पूरे जिले में धरना हड़ताल पर बैठे ।
बताया गया कि शिक्षकों की इस धरना प्रदर्शन में एटक प्रमुख ने धूमा में पहुंचकर, जिला शिक्षा समिति के पदेन सभापति ने सिवनी पहुंचकर,, सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सलाहकार प्रोफेसर भलावी ने सिवनी पहुंचकर एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ,, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ,मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस, अतिथि शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश महिला बाल विकास कर्मचारी संघ, आदि विभिन्न संघों ने अपने समर्थन पत्र विभिन्न हड़ताल स्थलों पर पहुंचकर प्रदान किया है।
हिन्दुस्थान संवाद