थाईलैण्ड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में पीएएचडी की उपाधि से सम्मानित हुए अवनीश सोनी

सिवनी, 03नवंबर। जिले के नगरीय क्षेत्र निवासी एवं अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी,ज्योतिष,वास्तु,लालकिताब ज्योतिष,जीवन प्रबंधन परामर्शदाता श्री अवनीश सोनी(योगमाया ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र) बीते दिन थाईलैण्ड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में पीएएचडी की उपाधि से सम्मानित हुए है।


जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन थाईलैण्ड में आयोजित किया गया था। जिसमें जिले के श्री अवनीश सोनी (योगमाया ज्योतिष अनुसंधान केंद्र ) को महर्षि पराशर विश्व विद्या पीठ द्वारा ज्योतिर्विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान की गई साथ ही परिषद द्वारा इंटरनेशनल एस्ट्रो आइकॉन अवार्ड एवं इंटरनेशनल वास्तु आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया । जीवन वैभव पत्रिका के संपादक श्री हेमचन्द्र पाण्डे जी द्वारा ज्योतिष महर्षि सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर के संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज त्रिवेदी, श्री दलीप कुमार जी (दिल्ली), श्री सुरेंद्रअत तेवटो जी(हॉलैंड) एवं देश विदेश के ज्योतिष , वास्तु, न्यूमरोलॉजी एवं वैदिक धर्म तंत्र एवं मंत्र से जुड़े हुए विद्यमान उपस्थित रहे।
श्री अवनीश सोनी को मिली इस उपलब्धि पर वरिष्ठ जनों ने आशीर्वाद एवं इष्ट जनों ने शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :