अशोकनगर: यूक्रेन से वतन लौटी ऋषिका बोली धन्यवाद हिन्दुस्थान
अशोकनगर,03 मार्च(हि.स.)। रूस के हमले के बीच यूक्रेन में फंसे विदेशी छात्र-छात्राओं के साथ रूसी सैनिकों द्वारा मारपीट की कथित मीडिया द्वारा दिखाई जा रही खबरों के बीच यूक्रेन से सकुशल सुरक्षित लौटी अशोकनगर की छात्रा ऋषिका खंतवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय राजदूत के साथ यहां के मीडिया को धन्यवाद दिया है।
अपने वतन वापिस लौटी ऋषिका ने हिन्दुस्थान समाचार से चर्चा कर कहा कि उनके वतन वापिस लौटने में भारत सरकार के साथ मीडिया की भी विशेष भूमिका रही है। गौरतलब है कि रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसी ऋषिका खतंवाल की खबर हिन्दुस्थान समाचार ने सकारात्मकता के साथ प्रमुखता से जारी की थी।
इस संबंध में ऋषिका का कहना था कि यहां के मीडिया ने उनकी आवाज को सकारात्मक रूप से उठाया और सरकार तक पहुंचाया जिसका परिणाम रहा कि वे सुरक्षित अपने वतन लौटीं हैं। एक सवाल के जवाब में ऋषिका का यह भी कहना है कि जो यूक्रेन बार्डर पर वहां सेना द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की खबरें आ रहीं वह गलत हैं। उनका कहना है कि यह भाषायी एवं कागजी प्रक्रिया पूरी न करने की वजह से हो रहा है। क्योंकि विदेशी छात्र-छात्राओं की भाषा सैनिक नहीं समझ पा रहे और सैनिकों की भाषा छात्र-छात्रायें नहीं समझ पा रहे हैं। उनका कहना है कि संबंधित देश के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने राजदूत से सम्पर्क में रहकर पूरी प्रक्रिया अपना कर बार्डर क्रास करना चाहिए ताकि कोई बेवजह विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।
इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार
follow hindusthan samvad on :