प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस
सिवनी, 14 जनवरी 2026/प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 14 जनवरी को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस (Armed Forces Veterans’ Day) हर्षोल्लास एवं गरिमामय रूप से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक ने बताया कि प्रतिवर्ष 14 जनवरी को देश के सेवानिवृत्त सैनिकों के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है, जो 14 जनवरी 1953 को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हमारे सैनिक सेवानिवृत्ति के पश्चात भी समाज के सम्मानित एवं अभिन्न अंग हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग ने सेवानिवृत्त सैनिकों को फूल मालाएँ, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें देश की सेवा करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान का अवसर प्राप्त हुआ। देश के प्रति आपके अमूल्य योगदान के सामने हमारा यह प्रयास अत्यंत छोटा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एनसीसी कैडेट कीर्ति ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सैनिकों को समर्पित किया। इसके पश्चात कैडेट युक्ति ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा के पराक्रम एवं भारतीय सेना के संगठन में उनके महत्वपूर्ण योगदान को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को सुसंगठित कर भारतीय मूल्यों के अनुरूप ढालने में करियप्पा का अतुलनीय योगदान रहा है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) ए.के. दास ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों एवं स्टाफ को सदैव देश को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सैनिक दुर्गम एवं विषम परिस्थितियों में रहकर बिना अपनी चिंता किए मातृभूमि एवं नागरिकों की सुरक्षा करता है। आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।
सम्मान समारोह में कर्नल ए.के. दास के साथ वायुसेना से सेवानिवृत्त जूनियर वारंट ऑफिसर डी.एस. राय, मास्टर वारंट ऑफिसर डी.के. वर्मा, आर्मी से कैप्टन के.एल. सनोडिया, सूबेदार एन.एस. चौहान, हवलदार एम.के. उइके, हवलदार मनोज कुमार यादव, नायक महेन्द्र गिरी एवं नायक सूर्यवंशी उपस्थित रहे। लेफ्टिनेंट पवन वासनिक ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए उनके सेवाकाल एवं नियुक्ति स्थलों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एनसीसी टीम की सराहना की।
कार्यक्रम में डॉ. सीमा मर्सकोले, डॉ. ज्योति कुमरे, डॉ. अरमोती, डॉ. हर्षा डेहरिया, डॉ. प्रशांत पाण्डेय, के.सी. राउर, सी.एल. अहिरवार, डॉ. वर्षा जैन, मनीषा सोनेकर, उमाशंकर वर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, रश्मि डेहरिया, कुंता ठाकरे, शैलेन्द्र जैन, डॉ. विशाल, राजू नामदेव, राजू काढ़े सहित समस्त स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही।
10वाँ सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
शासन के निर्देशानुसार मानस भवन, सिवनी में 10वाँ सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर शीतला पटले मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

कलेक्टर शीतला पटले द्वारा जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की विधवाओं (वीर नारियों) को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में भूतपूर्व सैनिकों के राष्ट्र निर्माण एवं देश की सुरक्षा में दिए गए योगदान को सराहते हुए कहा कि उनका त्याग एवं समर्पण समाज के लिए अनुकरणीय है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को आवश्यकतानुसार हर संभव सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विशाल सिंह, सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियाँ एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।-
