डी.पी.आर, ड्राइंग डिजाईन तैयार करने वास्तुविद श्री बनर्जी ने किया निरीक्षण
सिवनी, 1 मार्च 21। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, खेलों इंडिया अंतर्गत मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी मैदान में खेल अधोसंरचना (इंडोर हॉल, जिनेजियम हॉल, मीटिंग हॉल, दर्षक दीर्घा, खिलाड़ियों के लिये ठहरने हेतु कक्ष, स्टेज, वी.आई.पी. गैलरी, वर्तमान कार्यालय का मरम्मत एवं उन्नयन तथा मुख्य प्रवेश द्वार) के निर्माण के प्रस्ताव तथा मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी मैदान के सामने की भूमि पर 200 मी. का एथलेटिक ट्रेक, क्रिकेट मैदान, प्रशासनिक भवन, गैलरी एवं दुकानों का निर्माण,बाउन्ड्रीबॉल, लेटबाथ एवं ड्रेसिंग रुम निर्माण के प्रस्ताव संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल को तैयार कर प्रेषित किया जाना है।
जिसके लिये डी.पी.आर. एवं ड्राइंग डिजाईन तैयार करने हेतु म.प्र. पुलिस हाऊसिंग एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट कार्पो. लि. भोपाल की ओर से वास्तुविद श्री बनर्जी, म.प्र. पुलिस हाऊसिंग एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के एस.डी. ओ. एवं सबइंजीनियर के साथ श्रीमती मकसूदा मिर्जा, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, जिला सिवनी ने दिनांक 27.02.2021 को खेल विभाग के आधिपत्य की रिक्त भूमि एवं कार्यालय परिसर के सामने की रिक्त भूमि का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती मकसूदा मिर्जा, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, जिला सिवनी के द्वारा सभी आगंतुकों से शीघ्र-अतिशीघ्र डी.पी.आर. एवं ड्राइंग डिजाईन तैयार करने का आग्रह किया गया। जिस पर वास्तुविद श्री बनर्जी के द्वारा मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी मैदान सिवनी की रिक्त भूमि में खेलों इंडिया अंतर्गत खेल अधोसंरचना के डी.पी.आर. एवं ड्राइंग डिजाईन शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। जिससे जिले में खिलाड़ियों के लिये सर्वसुविधा युक्त खेल अधोसंरचना उपलब्ध हो सकेगी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :