अनुभूति कार्यक्रमः स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रकृति पथ पर चलकर जाना वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण का महत्व
सिवनी, 28 दिसंबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र केवलारी अंतर्गत आने वाले ईको कैम्प सिद्धघाट में मंगलवार को अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें परिक्षेत्र अंतर्गत चार स्कूलों के 180 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रकृति पथ पर चलकर पेड़- पौधों, घाँस, औषधीय पौधों , जानवरों के पर्गमार्ग ,कीडे, मकडी , मकडी के जाले , चट्टाने, दीमक, नदी-नाले में जल का प्रवाह सहित प्राकृतिक चीजों को देखा और उनके बारे में जानकारी हासिल की।
अनुभूति संरक्षक एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी अमित सोनी ने बताया कि मंगलवार को परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ईको कैम्प सिद्धघाट में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएमराईज स्कूल केवलारी, बगलई , गंगाटोला , भारतीय ज्ञानपीठ केवलारी के लगभग 180 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
इस दौरान अनुभूति’ प्रेरक’ श्रीमति अनुराधा ठाकुर एवं वनरक्षक रोहित शुक्ला ने स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रकृति पथ पर पेड़- पौधों, घाँस, औषधीय पौधों की पहचान करवाई और उनके महत्व की सारगार्भित जानकारी दी वहीं वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, दीमक की बामी, तेंदू पत्ता संग्रहण , महुआ के उपयोग, नदी-नाले में जल का प्रवाह व भू-जल संरक्षण की सारगार्भित जानकारी दी।
आगे बताया गया कि दोपहर को भोजन उपरांत वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तरी करवाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया तथा वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं पदों की जानकारी , अखिल-भारतीय सेवाओं (भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) ,भारतीय वन सेवा(IFS) · भारतीय पुलिस सेवा (IPS) ). की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी, तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों को एकलव्य योजना के तहत म. प्र. शासन द्वारा 8 वीं से कॉलेज स्तर तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी गई। वहीं सांपों से संबधित जानकारी देते हुए पनिया एवं कोबरा नाग से बचाव संबंधित जानकारी दी गई।
इस दौरान दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमण्डल अधिकारी केवलारी मानिक लाल बरकङे, ’अनुभूति संरक्षक’ एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी अमित सोनी, ने वन एवं वन प्राणी संरक्षण से संबंधित सारगार्भित जानकारी दी।
आगे बताया गया कि इसी क्रम में नेचर वॉलेटियर का चयन किया गया तथा फीडबैक फार्म भरवाएं गए। तथा स्कूली छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित जनों वन्यप्राणी संरक्षण एवं वनों की रक्षा करने की शपथ ली। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता हुये छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार दिया गया। और बच्चों को अतिथियों द्वारा उद्बोधन कर आशीर्वाद स्वरूप उत्साहवर्धन किया गया ।
इस दौरान दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमण्डल अधिकारी केवलारी मानिक लाल बरकङे, अतिथिद्वयों में नगर परिषद केवलारी उपाध्यक्ष शिव कुमार चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा केवलारी सचिव अवधिया , अनुभूति संरक्षक’ एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी अमित सोनी, वरिष्ठ पत्रकारगण रमाशंकर महोबिया, राकेश सिंह ,रफीक खान ,विक्राल बघेल सहित वन कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद