अनुभूति कार्यक्रमः वन्यप्राणी एवं पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों से रूबरू हुये स्कूली छात्र-छात्राए
ग्राम लामाजोती में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
सिवनी, 31 जनवरी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य द्वारा बुधवार को ग्राम लामाजोती स्थित वनक्षेत्र में वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से आयोजित प्रशिक्षण-सह-जागरूकता शिविर व अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांवडी और गोपालगंज के लगभग 124 विद्यार्थियो एवं 15 शिक्षकों ने प्रतिभागी बनकर भाग लिया।
अनुभूति शिविर में सम्मिलित प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अनुभूति बैग, कैप, पठनीय सामग्री, स्टीकर, पेन, ब्रोशर और बैच प्रदान किये गये। विद्यार्थियों को पक्षी-दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण एवं वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई तथा जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
प्रतिभागियों को छोटे समूहों में बांटकर पर्यावरण से सम्बंधित रोचक खेल खिलाये गये एवं प्रतिभागियों द्वारा बाघ, सिंह, तेंदुआ आदि वन्य-प्राणियों के बारे में पहचान की गई एवं उसके बारे में बताया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में अवीना ऐडे प्रथम शासकीय हायर सेकेडरी स्कूल गोपालगंज, द्वितीय अनीता चंदवंशी शासकीय हायर सेकेडरी स्कूल गोपालगंज, तृतीय रूपाली सनोडिया शासकीय हायर सेकेडरी स्कूल चांवडी आये जिन्हें पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मैं भी बाघ थीम डांस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।
शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में शिविर में सम्मिलित बच्चों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य ब्रजेश पांडे , ग्राम लामाजोती के संरपच व वन समिति लामाजोती के अध्यक्ष कमलेश सनोडिया , स्वास्थ्य विभाग के कर्मी , विधायक प्रतिनिधि चेतराम डहेरिया, हरवेन्द्र बघेल परिक्षेत्र सहायक गोपालगंज, परिक्षेत्र सहायक ऐरपा डीलन सिह उइके, परिक्षेत्र सहायक बामनदेही दसोद लाल कुडेपा, कपिल सनोडिया एवं मास्टर टेªनर सहित विभागीय अमला उपस्थित रहा।
follow hindusthan samvad on :