अनुभूति कार्यक्रमः पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रोचक खेलों के प्रतिभागी बन स्कूली विद्याथियों ने जाना वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण का महत्व

सिवनी, 22 दिसंबर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खमारपानी बफर (छिंदवाडा क्षेत्र) में बुधवार को एक दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रोचक खेल खेले और वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के महत्व को जाना। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता हुये स्कूली छात्र-छात्राओं को पेंच प्रबंधन द्वारा पुरूस्कृत किया गया।


पेंच प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को वन परिक्षेत्र खमारपानी में बफर क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी के महत्व को रोचक तरीके से समझाने हेतु एकदिवसीय अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नेचर ट्रेल भ्रमण,वनरक्षक फिल्म का प्रदर्शन, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रोचक खेल जैसे सांप सीढ़ी, टाइगर क्या सोचता होगा, वन्य प्राणी पहेली एवं चिपको आंदोलन से संबंधित लघु नाटिका मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :