जिले की 275215 लाडली बहनों के खाते में पहुंची 331796750 रूपये की राशि

सिवनी 01 मार्च ।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की 1.29 करोड लाडली बहनों के खाते में 1576 करोड रूपये के हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सिवनी जिले की 275215 लाडली बहना भी लाभांवित हुई। लाडली बहनों के खाते में  कुल 331796750/- रूपये की राशि उनके बैंक खाते में पहुची। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना’ अंतर्गत कक्षा 6वी में अध्ययनरत 2793 बालिकाओ को छात्रवृत्ति राशि रुपये 5586000/- कक्षा 9 वी में अध्ययनरत 2669 बालिकाओ को छात्रवृत्ति राशि रुपये 10676000/- , कक्षा 11 वी में अध्ययनरत 1774 बालिकाओ को छात्रवृत्ति राशि रुपये 10644000/- एवं कक्षा 12वी में अध्ययनरत 1365 बालिकाओ को छात्रवृत्ति राशि रुपये 8190000/-  इस प्रकार जिले की कुल 8601 लाड़ली लक्ष्मी योजना हितग्राही बालिकाओ को कुल छात्रवृत्ति राशि रुपये 35096000/- का अंतरण माननीय मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया  है।

      जिले में ग्रामवार एवं वार्डवार आयेाजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन सहित अन्य जनप्रतिनिधिेयों की भी सहभागिता रही। सभी के द्वारा उज्जैन से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा व सुना गया।

 

follow hindusthan samvad on :