50 नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड क्रय करने राशि जारी

भोपाल, 19 मई ।गर्मी के मौसम में बढ़ती हुई अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 50 नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड क्रय करने के लिए कुल 4 करोड़ 82 लाख 25 हजार रूपये की पहली किश्त जारी की गई है। निकाय को एक नग फायर ब्रिगेड खरीदने के लिए लागत राशि 25 लाख में से राज्यांश की राशि 18.75 लाख दी जाती है।

प्रत्येक नगरीय निकाय को राज्यांश की पहली किश्त 9 लाख 37 हजार 500 रूपये जारी की गई। साथ ही नगर परिषद छनेरा को 2 नग छोटे फायर फायटिंग बाईक खरीदने के लिए 13 लाख 50 हजार रूपये आवंटित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :