नियत प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समस्त दुकानें, प्रतिष्ठान रविवार को खोले जा सकेंगे
सिवनी, 27 जून। जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने रविवार को आदेश जारी करते हुए जिले में प्रत्येक रविवार को प्रभावी जनता कर्फ्यू की कण्डिका को अपास्त किया है।
जारी आदेशानुसार जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रविवार को भी समस्त अनुमत्य गतिविधियों जैसे- समस्त दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल रेस्टॉरेंट आदि खोले जा सकेंगें। समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक नाईट कर्फ्यू पूर्ववत रहेगा। शेष आदेश दिनांक 16 जून 21 को इस कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुरूप यथावत रहेगा।
हिन्दुस्थान संवाद