आयुष विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी, 04 जनवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने आयुष विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभाग में चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष केंद्रों के संचालन की स्थिति एवं अन्य विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के गतिविधियों के संबंध में जिला आयुष अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर योगा एवं अन्य गतिविधियों का संचालन करने निर्देश दिये।

उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उपयोगी औषधि की उपलब्धता की जानकारी लेकर सभी केन्द्रों में औषधी के पर्याप्त भंडारण करने एवं वितरण के लिए 50 हजार रुपये रेडक्रॉस से स्वीकृत किये।

हिन्दुस्थान संवाद