आयुक्त निःशक्तजन रजक अध्यक्षता में एडव्होकेसी बैठक संपन्न
सिवनी, 22 जुलाई। आयुक्त निःशक्त जनविभाग श्री संदीप रजक की अध्यक्षता में गुरुवार 22 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एडव्होकेसी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग सहित अन्य विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गईं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए शासन द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं, किंतु इन योजनाओं की मैदानी स्तर मे सफलता के लिए सम्बन्धित शासकीय मशीनरी का पूर्ण जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया जाना आवश्यक हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को दिव्यांगों जनों के हित मे चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री रजक ने शासन द्वारा अधिसूचित 21 नवीन दिव्यांगता के मैदानी स्तर पर बेहतर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि नवीन दिव्यांगता श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित हो सकें। उन्होंने नवीन श्रेणी के पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के लिए विकासखण्डवार वृहद कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। इन कैम्पों में दिव्यांगजनों के चिन्हांकन, यूआईडी के लिए आवेदन की व्यवस्था के साथ ही पात्र योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने दिव्यांगों के भरण पोषण के लिए संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा की प्रोत्साहन योजनाओ तथा विवाह योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। श्री रजक ने एडिक योजना अंतर्गत मोटरराइड ट्राय साइकिल वितरण के लिए पूर्व से ही चिन्हांकन कर कैंप आयोजित कर उनके वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने दिव्यांगजनों को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास करने के निर्देश दिये। आयुक्त श्री रजक ने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को जिलें के सभी शासकीय कार्यालयों पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आवश्यकता अनुरुप रैम्प एवं लिफ्ट बनाने के निर्देश दिये साथ ही सभी शासकीय निर्माण कार्यों में गाइडलाईन का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्माण के अधिकारियों को जिलें के सभी शासकीय भवनों का सत्यापन कर रैम्प की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री रजक ने जिला परिवहन अधिकारी को पात्रतानुसार दिव्यांगजनों के लिए बसों में सीटों में आरक्षण एवं किराए में 50 प्रतिशत छूट प्रदाय करने वाले बस संचालक के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में आयुक्त श्री रजक ने सक्षम संस्था के गजानंद सनोडिया एवं आशु अग्रवाल एवं अन्य प्रतिनिधियों तथा थाना प्रभारी श्री नगोतिया को उनके द्वारा दिव्यांगजनों के हित मे किये जा रहे कार्यो के लिए साल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :