15 पहुंचविहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराया गया अग्रिम पोषण आहार एवं दवाईयां

hslogo

सिवनी, 16जून।कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग द्वारा वर्षाकाल के पूर्व तैयारियों के मद्देनजर पूर्व चिन्हांकित कुल 15 पहुंचविहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में आगामी दो माह का टीएचआर एवं बच्चों, गर्भवती तथा धात्री माताओं के लिए आवश्यक दवाइयां तथा आरटीई गेहूँ, सूखा दलिया, मिक्सर उपलब्ध करा दिया गया है। ये आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमश: परियोजना घंसौर बीजासेन, सारंजपुर, हिनाई, कुदवारी क्रमांक-1 तथा 2, चमरवाह, करैहया, अनकवाड़ा, भीरा, गंगई एवं केवलारी परियोजना की गुरेरा माल एवं गुरेरा रैयत तथा बकोड़ा एवं लखनादौन परियोजन की करनकोल, साल्हेपुरा शामिल है।

हिन्दुस्थान संवाद