सतत जारी अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर कार्यवाही

WhatsApp Image 2022-11-14 at 15.18.35 (1)

सिवनी, 14 नवंबर। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी दल द्वारा सतत कार्यवाही जारी है।

      इसी कड़ी में 07.11.2022 से 13.11.2022 की अवधि में आबकारी विभाग द्वारा कुल 34 कार्यवाही की गई है। जिसमें आबकारी वृत्त उत्तर में 9 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 7 आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर अनुमानित मूल्य 160960 रूपये की 29.0 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 2200 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह वृत्त दक्षिण में 7 स्थानों में कार्यवाही के दौरान 7 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 8400 रूपये की 35.0 ब.ली. मदिरा एवं 0 कि.ग्रा.महुआ लाहन, वृत शहर अंतर्गत 6 स्थानों में कार्यवाही के दौरान 6 आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर 7200 रूपये की 9.27 ब.ली. मदिरा एवं 0 कि.ग्रा.महुआ 30.0 लाहन, वृत लखनादौन में 6 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 5280 रूपये की 22.0 ब.ली. मदिरा तथा आबकारी वृत्त घंसौर में 6 स्थानों मंल कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 6480 रूपये की 27.0 ब.ली. मदिरा जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही गई।    

हिन्दुस्थान संवाद