एबीवीपी नगर इकाई सुनवारा ने सौपा ज्ञापन
सिवनी, 01 मार्च। महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर एवीबीपी इकाई सुनवारा ने सोमवार को शासकीय महाविद्यालय सुनवारा में ज्ञापन सौंपा है।
विकास यादव ने बताया कि सोमवार को एबीवीपी इकाई सुनवारा के नगर मंत्री अमन प्रजापति, नगर अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिवा यादव ( शिवाय) , आयुष कुशवाहा , देवेंद्र सोनी , आदित्य अग्रवाल , विद्यालय प्रमुख विशाल कुशवाहा, सचिन साहू , राजुल साहू,आशिक ,पुष्पराज, हर्ष, आदर्श, अभिषेक, छपारा से सह मंत्री शोभित मिश्रा, उपाध्यक्ष अंकुश रजक, अंजय तिवारी ,छात्रा प्रमुख ऋचा मिश्रा, सह छात्रा प्रमुख ऋचा चैहान द्वारा महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में एबीवीपी इकाई सुनवारा की मांगे थी कि महाविद्यालय पर शौचालय की उच्च और साफ सुधरी व्यवस्था हो,खेल एवं सांस्कृतिक सामग्री उपलब्ध कराई जाए,बाउंड्री वॉल बनवाई जाये जिसके बनने से असामाजिक तत्व का विद्यालय में प्रवेश ना हो जिसे अतिशीघ्र पूरा करने की मांग नगर ईकाई धनौरा, सुनवारा द्वारा की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद