वन और वन्यजीव संरक्षण मे सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से एक नवीन कार्यक्रम बघवा संगत की शुरुआत

भोपाल, 24 अगस्त। भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित कान्हा टाइगर रिज़र्व मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों में फैला हुआ है. यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है और बाघों के साथ-साथ राज्य के राजकीय पशु, बारहसिंगा, के लिए भी प्रसिद्ध है.। यह भारत के प्रमुख बाघ अभयारण्यों में से एक है. जो अपनी घनी हरियाली, समृद्ध जैव विविधता और बारहसिंगा की प्रजाति के लिए विख्यात है.।
कान्हा टाइगर रिज़र्व प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 23अगस्त 25 से इको विकास समिति सदस्यों से संवाद बढ़ाने, बुजुर्गाे के अनुभव समझने, ग्रामीणों की समस्यायों से रूबरू होकर उनके निवारण हेतु सार्थक पहल करने के साथ-साथ आपसी समन्वय बढ़ाते हुए वन और वन्यजीव संरक्षण मे सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से एक नवीन कार्यक्रम बघवा संगत की शुरुवात परिक्षेत्र सिझोरा बफर के ग्राम धर्मपुरी से की है।
इस अवसर पर प्रस्तुतीकरण, वीडियो, शार्ट मोटिवेशनल फ़िल्म आदि के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण एवं ग्राम विकास के विषयो पर परिचर्चा की गईं ।
ज्ञात हो कि भारी बारिश के बीच पोला त्यौहार के अवसर पर सायं मे ग्रामीणों की उपस्थिति ने हमारा उत्साह बढ़ाया है। नियमित रूप से ग्रामों मे सायं मे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
