अनलॉक नियमों का पालन न करने वाले 16 व्यक्तियों पर 57 सौ रूपये का जुर्माना
सिवनी, 04जून। जिले के घंसौर विकासखंड अंतर्गत पुलिस , राजस्व व पंचायत विभाग के संयुक्त अमले ने शुक्रवार को अनलॉक नियमों का पालन न करने वाले 16 व्यक्तियों से 5 हजार 700 रूपये का जुर्माना वसूल किया है।
घंसौर तहसीलदार ने जानकारी दी कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनलॉक के दौरान भी सुरक्षात्मक रूप से शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने की व्यवसायियों एवं आमजनों से अपील की जा रही है। इस दौरान सौशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं मास्क का उपयोग न करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को तहसील घंसौर में तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान अनलॉक नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों से 5700 रूपये की राशि वसूल की गई।
हिन्दुस्थान संवाद