तीन परिवहनकर्ताओं पर 9 लाख 33 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित
सिवनी, 22 दिसंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने परिवहन की धीमी गति को लेकर समर्थन मूल्य में उपार्जित धान के परिवहन हेतु अनुबंधित तीनों परिवहनकर्ताओं पर कुल 9 लाख 33 हजार 824 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित करने के आदेश दिए हैं। सेक्टर सिवनी के परिवहनकर्ता मेसर्स कोमलचंद जैन पर 50 रूपये प्रतिटन प्रतिदिन की दर से कुल 3 लाख 86 हजार 104 रूपये, सेक्टर बरघाट के परिवहनकर्ता पंकजम् इन्टरप्राईजेस पर 2 लाख 88 हजार 697 रूपये इसी तरह मेसर्स कुबेर साहू सेक्टर लखनादौन पर 2 लाख 59 हजार 23 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित कर इनके देयकों से बसूली करने आदेश जारी किए हैं।

हिन्दुस्थान संवाद
