जनसुनवाई में प्राप्त हुए 75 आवेदन
सिवनी, 01 फरवरी। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट श्री घोरमारे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
जिसमें ग्राम बाकी निवासी गया प्रसाद द्वारा राशन कार्ड बनाए जाने बाबत, कस्तूरबा वार्ड सिवनी निवासी मनोज शिववेदी द्वारा भूमि पट्टा दिलाये जाने बाबत, ग्राम समनापुर थाना कान्हीवाड़ा निवासी श्रीमति सीताबाई द्वारा पति रामदास चन्द्रवंशी की मृत्यु विद्युत करेंट लगने से होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने हेतु। ग्राम ताखलाकला तह. बरघाट निवासी केवलसिंह राहांगडाले द्वारा राशन कार्ड बनवाने बाबत, जायसवाल कालोनी कटंगी नाका सिवनी निवासी राधा मेखनलाल नायक द्वारा निवास हेतु आवासीय भूमि दिलाये जाने बाबत, ग्राम सिमरिया थाना लखनवाड़ा निवासी श्रीमति रामप्यारी बाई द्वारा बैंक खाते में माह जून 2021 से पी.एम. किसान सम्मान निधि राशि प्राप्त नहीं होने बाबत, ग्राम मैली थाना डूंडासिवनी निवासी जितेन्द्र कुमरे द्वारा मातृ वंदना योजना की प्रोत्साहन राशि दिलाने विषयक, ग्राम मंगलटोला तह. बरघाट निवासी मीरा कुमरे द्वारा संबल योजना की राशि दिलाये जाने बाबत एवं गांधीवार्ड सूफीनगर सिवनी निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राशि प्रदान किये जाने विषयक सहित 75 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :