1400 किलोग्राम महुआ लाहन सहित 60 लीटर अवैध शराब बरामद

IMG-20210704-WA0263

सिवनी, 04 जुलाई। जिले के आबकारी विभाग वृत्त उत्तर के विभिन्न ग्रामों में रविवार को दबिश देकर 1400 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत 04 प्रकरण दर्ज किये है।

सहायक आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि रविवार को सिवनी कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित टीम द्वारा वृत उत्तर के थाना केवलारी क्षेत्र के अंतर्गत चारगाँव,अहरवाड़ा,पुत्तरा एवम जिले की सीमावर्ती गाँव ग्वारी व आसपास के क्षेत्र में संयुक्त दबिश की कार्यवाही की गई जिसमें अलग-अलग स्थानों से लगभग 1400 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया है।

आगे बताया गया कि मौके पर लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया। जब्त सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 11 हजार रूपये है। कार्यवाही के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे , वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद धुर्वे,  आबकारी आरक्षक संतराम मरावी, सेवक राम भलावी, आनंद मरावी, व्यासनारायण शर्मा,  उपस्थित  रहे।

हिन्दुस्थान संवाद