16 प्रकरण पंजीबध्द कर 51.86 बल्क लीटर मदिरा की गई नष्ट
सिवनी, 20 जुलाई। जिले के आबकारी विभाग ने जिले में अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए निरंतर कार्यवाही कर रहा है जिसके तहत 11 से 17 जुलाई 22 की अवधि में आबकारी विभाग ने 16 प्रकरण पंजीबध्द कर 51.86 बल्क लीटर मदिरा नष्ट की है।
जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि जिले में अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी कडी में जिले में 11 जुलाई से 17 जुलाई 2022 की अवधि में आबकारी विभाग द्वारा कुल 16 कार्यवाही की गई है। जिसमें आबकारी वृत्त उत्तर में 3 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 3 आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर अनुमानित मूल्य 2561 रूपये की 8.24 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 0 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह वृत्त दक्षिण में 5 स्थानों में कार्यवाही के दौरान 4 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 144429 रूपये की 15.98 ब.ली. मदिरा एवं 0 किग्रा महुआ लाहन, वृत शहर अंतर्गत 2 स्थानों में कार्यवाही के दौरान 2 आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर 2160 रूपये की 9.0 ब.ली. मदिरा एवं 0 किग्रा महुआ लाहन, वृत लखनादौन में 2 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 2237 रूपये की 7.88 ब.ली. मदिरा तथा 0 किग्रा महुआ लाहन तथा आबकारी वृत्त घंसौर में 4 स्थानों में कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर 3274 रूपये की 10.76 ब.ली. मदिरा तथा 0 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही गई।
हिन्दुस्थान संवाद