कोविशील्ड द्वितीय डोजः सोमवार को 5020 के विरूद्ध 5443 लोगों को लगा टीका

7 जुलाई को कोविशील्ड द्वितीय डोज का लगेगा टीका
सिवनी, 05 जुलाई। जिले में योग दिवस से निरंतर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत सोमवार 5 जुलाई को आयोजित हुए टीकाकरण सत्र में जिले को प्राप्त लक्ष्य 5020 के विरूद्ध के 5443 लोगों को टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने सोमवार की देर शाम को जानकारी दी कि सोमवार को विकासखंडवार टीकाकरण जिसमें सिवनी ग्रामीण (गोपालगंज) 768 लोगों को, कुरई 543 लोगों को, बरघाट- 750, केवलारी- 823, धनौरा- 318, घंसौर- 336, लखनादौन- 435, छपारा 321 एवं सिवनी शहरी में 1149 लोगों का टीकाकरण किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिवनी के शहरी क्षेत्र एवं समस्त विकासखंड में मंगलवार 6 जुलाई 2021 के दिन बच्चों के नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे तथा बुधवार 7 जुलाई 2021 को केवल कोविशील्ड के द्वितीय डोज के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को प्रथम डोज के टीके किसी भी टीकाकरण केंद्र में नही लगाए जायेगें।
उन्होनें जिले की आम जनता से अपील की है कि निर्धारित दिवस को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके (कोविशील्ड) का द्वितीय डोज अवश्य प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :