रोजगार मेले में 453 युवाओं का हुआ चयन

सिवनी, 24 दिसंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सिवनी के संयुक्त तत्वाधान एवं शासकीय औद़योगिक प्रषिक्षण संस्था तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद़यालय के सहयोग से शुक्रवार 24 दिसम्बर को मानस भवन नगर पालिका सिवनी में एक दिवसीय जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन हुआ। जिसमें निजी क्षेत्र की 16 विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में जिले के 596 आवेदकों नें ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन अपना पंजीयन कराकर मेले में भाग लिया। रोजगार मेंले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 453 आवेदकों का सुरक्षा गार्ड, ट्रेनीज, फील्ड वर्कर, मशीन आपॅरेटर, पर्यवेक्षक, कम्प्यूटर आपॅरेटर, ब्लाक सुपरवाइजर आदि पदों पर रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। रोजगार मेले मे जिला रोजगार अधिकारी, शासकीय महाविघालय के प्राध्यापक, प्राचार्य आईटीआई उपस्थित रहे।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed