शिकायतों के निराकरण के लिए 42 आवेदकों ने किये आवेदन प्रस्तुत


सिवनी 30 मार्च। जिले में मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में बीपीएल कार्ड प्रदाय करने विषयक, खाद्यान्न पर्ची, पेंशन विषयक, प्रधान मंत्री योजना अंतर्गत लाभ दिलाने विषयक शिकायतों सहित अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए कुल 42 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए है। आवेदनों के शीघ्र निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ फटिंग ने उपस्थित एवं विकासखण्डस्तर से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।


जिले में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के परिपालन में 30 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :