छपारा विकासखंड में 3671 नवसाक्षरों ने दी  परीक्षा

hm

  सिवनी, 21 सितंबर। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम परीक्षा 20 सितंबर 2025 में विकासखंड छपारा अंतर्गत नवसाक्षर लक्ष्य 3854 के विरुद्ध 3671(95%) नवसाक्षरों ने परीक्षा में सहभागिता किया ।

          उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में देश समाज में अपनी पढ़ने की आयु में किसी कारणवश  पढ़ाई नहीं कर पाएं येसे 15 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुष को इस योजना के तहत साक्षर करने का कार्य किया जाता है।

   इन असाक्षरों  को साक्षर करने का संकल्प ग्राम मोहल्ले में पढ़े लिखे महिला पुरुष  स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी “शिक्षा दान महादान” की भावना से प्रेरित होकर  “समाज सेवा ही देश सेवा है” के  निस्वार्थ भाव से  “देवतुल्य अक्षर साथी बनकर  “समाजिक चेतना केंद्र या अध्ययन केंद्र” में असाक्षरों को साक्षर करके वर्ष में दो बार होने वाली नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित कराया जाता है ।

         इस उपलब्धि के लिए देश,प्रदेश एवं जिला एवं विकासखंड स्तर के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन एवं सभी  जनशिक्षक, संकुल सह समन्वयक  साथियों के साथ-साथ समस्त परीक्षा केंद्र प्रभारी(HM)और विशेष रूप से जिनके सहयोग से इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो पाई ऐसे देव तुल्य अक्षर साथियों का अतुलनीय योगदान के कारण सर्वाधिक लक्ष्य प्राप्त हो पाया।