245270 में से 214952 परिवारों को मिला एक मुस्त तीन माह का राशन
सिवनी, 14 मई। जिले के 245270 परिवारों में से 214952 परिवारों को एक मुस्त तीन माह के राशन का वितरण किया जा चुका है।
उक्ताशय की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी सनत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को दी है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में शासन के निर्देशानुसार पात्र परिवारों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुये बगैर बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन का वितरण किया जा रहा है। पात्र परिवारों को माह अप्रैल, मई एवं जून का राशन एक मुश्त निःशुल्क करने की कार्यवाही उचित मूल्य दुकानों से की जा रही है। जिले के 245270 परिवारों में से 214952 परिवारों को एक मुस्त तीन माह के राशन का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह वृद्ध एवं निःशक्त हितग्राहियों को आर्शीवाद योजनांतर्गत उनके घरों तक राशन पहुंचाने तथा नॉमिनी के माध्यम से वितरित करने की कार्यवाही भी की जा रही है। शेष हितग्राहियों से उचित मूल्य की दुकानों में पहुंच कर अपना राशन प्राप्त करने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :