18 से 44 वर्ष टीकाकरणः रवि,मंगल, बुध और शुक्रवार को स्लॉट बुकिंग, टीकाकरण होगा सोम, बुध, गुरु और शनिवार को

सिवनी, 17 मई । जिले में कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए 18 से 44 साल वाले लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में सोमवार की देर शाम को जानकारियां देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान ने बताया कि 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगो का कोविड टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है।


उन्होने बताया कि रजिस्ट्रेशन किसी भी समय ,किसी भी दिन 24 घंटे के भीतर करा सकते हैं। स्लॉट बुकिंग का समय प्रातः 9से 11 के बीच है। स्लॉट बुकिंग टीकाकरण के एक दिवस पूर्व दिन रविवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को किया जा सकता है। ताकि स्लॉट बुकिंग के अगले दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार एव शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण किया जा सके । रविवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा। शासकीय अवकाश होने पर इसके एक दिन पहले स्लॉट की बुकिंग नहीं होगी। बुकिंग कंफर्म होने के बाद आपको एक संदेश आएगा जिसमें – लाभार्थी का नाम, आईडी नंबर, सत्र स्थल का नाम, दिनांक एवं किस समय सत्र स्थल पर जाना है यह दर्ज होगा। उपरोक्त जानकारी आपको टीकाकरण सत्र स्थल पर दिखाना होगा। उसके बाद टीकाकरण किया जावेगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :