18 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 240 लीटर महुआ लाहन जप्त
सिवनी, 22 फरवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण तथा विक्रय की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार 22 फरवरी को जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत उत्तर के बोरीकला, बरघाट एवं कान्हीवाड़ा क्षेत्र में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अन्तर्गत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही के दौरान 18 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई और 240 लीटर महुआ लाहन बरामद कर लाहन का सेम्पल निकालकर जप्त किया गया शेष लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया । कार्यवाही के दौरान वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल, आबकारी आरक्षक श्री संतराम मरावी, लेखसिंह तेकाम तथा सेवकराम भलावी उपस्थित रहे।
