शिक्षा विभाग में 17 अभ्यार्थियों को मिली अनुकंपा नियुक्ति की सौगात

0

इंदौर, 01 मार्च। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देशन एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग में पिछले कई वर्षों से लंबित अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों का विशेष अभियान संचालित कर निराकरण किया गया है। इस तारतम्य में सांसद श्री शंकर लालवानी ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचकर अनुकंपा नियुक्ति के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। उक्त विशेष अभियान के माध्यम से इंदौर शिक्षा विभाग के दिवांगत कर्मचारियों के कुल 17 परिजनों की नियुक्ति की गई। इसमे 11 अभ्यार्थियों को भृत्य एवं 6 को प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति प्रमाण-पत्र पाकर सभी लाभार्थी प्रसन्न दिखाई दिये। उन सभी ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा उनके प्रति दिखाई गई संवेदनशीलता और उन्हें प्रदान किये गये सामाजिक न्याय के लिये आभार व्यक्त किया।

   इस अवसर पर सांसद श्री लालवानी ने नियुक्त किये गये व्यक्तियों को बधाई देते हुये कहा कि वे सभी अपने परिजनों के स्थान पर नियुक्त किये गये है। इसलिए उनका दायित्व है कि जिस जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ उनके परिजनों ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया उसी जिम्मेदारी के साथ वे भी अपने जिम्मेदारियों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह साधन है जिसके माध्यम से हम समाज की नयी पीड़ि का निर्माण करते है तथा उसे सशक्त बनाते है। आप सभी लोगों की इस निर्माण कार्य में एक बहुत की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि – “मुझे उम्मीद है कि आप अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ निभायेंगे”।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *