210 व्यक्तियों से 1365 लीटर अवैध शराब जब्त

सिवनी, 16 जून। सिवनी पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत 01 सप्ताह में अवैध शराब,कच्ची शराब,जहरीली शराब पर कार्यवाही करते हुए 210 व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए 1365 लीटर अवैध शराब जब्त की है।


सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने बुधवार की देर शाम को जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जिले की कानून व्यवस्था व अपराध समीक्षा का जायजा लेने हेतु वेबिनार के माध्यम से 07 जून 21 को क्राइम मीटिंग आहूत की गई। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना,चैकी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्देशित किया गया।
जिस पर 08 जून से 14 जून तक सिवनी जिले के विभिन्न थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब पर कार्यवाही कर कुल 210 प्रकरण पंजीबद्ध कर 210 व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए 1365 लीटर ( कीमती 01 लाख 36हजार 500रुपये ) अवैध शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 1800 किग्रा. महुआ लाहन (कीमती 1लाख 26 हजार रूपये ) नष्ट किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :