संजय वार्ड में आयोजित ‘‘आपकी सरकार-आपके साथ शिविर’’ में 10 आवेदन प्राप्त हुए
सिवनी, 28 दिसंबर। नगरपालिका सिवनी द्वारा गत 27 दिसम्बर 2021 को प्रातः11 बजे से शाम 5 बजे तक नगर के टिग्गा मोहल्ला पानी टंकी के नीचे संजय वार्ड सिवनी में आपकी सरकार आपके साथ शिविर संपन्न हुआ। शिविर में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 6 वार्ड क्रमशः शहीद वार्ड, सुभाष वार्ड, संजय वार्ड, अशोक वार्ड, आजाद वार्ड एवं विवेकानंद वार्डवासियों के लिये आयोजित किया गया था। शिविर में वार्डवासियों ने अपने-अपने वार्ड की समस्यायें लेकर शिविर में पहुँचे। नागरिकों की समस्याओं को नगरपालिका के सहायक यंत्री एवं कार्यालय अधीक्षक द्वारा सुना गया एवं शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :