सीएम हेल्पलाईन लंबित शिकायतों की कलेक्टर डॉ फटिंग ने की समीक्षा

सिवनी, 01 फरवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मंगलवार 1 फरवरी को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागवार लम्बित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने 100 दिवस एवं 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने जिलेंवार रैंकिंग के लिए लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए राजस्व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को शिविर आयोजित कर शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश दिये गये।

हिन्दुस्थान संवाद