सीईओ ने धान मिलिंग, गेहूं उपार्जन एवं पीडीएस की बिन्दुवार समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी, 18 जून। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार 18 जून 2021 को जिला पंचायत सिवनी के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जायसवाल द्वारा धान मिलिंग गेहूं उपार्जन एवं पीडीएस समीक्षा बैठक आयोजित कर बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त सहकारिता, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला प्रबंधक वेयरहाउस एवं लॉजिटिक्स कार्पोरेशन एवं समस्त सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, समस्त सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं विशेष रूप से जिले के राईसमिलर्स उपस्थित हुए।

       समीक्षा बैठक में सहायक आपूर्ति अधिकारी सिवनी श्री देवेन्द्र कुमार खोबरिया द्वारा अवगत कराया गया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार वर्ष 2020-21 अंतर्गत उपार्जित धान की शीघ्र मिलिंग कराकर तैयार चावल नान एवं एफसीआई पूल में नियमानुसार जमा कराना है। उन्होंने बताय कि मिलर्स को मिलिंग करने पर पूर्व की भांति 50 रूपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त 200 रूपये तक प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है, इस तरह अब धान की मिलिंग करने पर अधिकतम 250 रूपये प्रति क्विंटल तक प्रोत्साहन राशि मिलर्स को प्रदाय की जायेगी। जिले में वर्तमान स्थिति में लगभग 3 लाख मेट्रिक टन धान भंडारित है। जिसकी मिलिंग किया जाना है। जिसके संबंध में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल द्वारा नान, मार्कफेड एवं उपस्थित मिलर्स को निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा अनुरूप तत्काल अनुबंध निष्पादित कर धान की मिलिंग कार्य त्वरित गति से कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

     बैठक में श्री खोबरिया द्वारा गेहूं उपार्जन के परिवहन एवं भुगतान के संबंध में जानकारी दी गई कि जिले में 53844 किसानों से 4 लाख 87 हजार मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है। जिसकी भुगतान योग्य राशि 962 करोड रूपये होती है। जिसके विरूध्द 18 जून 2021 तक 51331 किसानों की 916 करोड़ रूपये राशि किसानों की खाते में भुगतान कर दी गई है। शेष राशि का भुगतान मार्कफेड स्तर पर लंबित है। जिस पर सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल द्वारा डीएमओ, मार्कफेड को सख्त हिदायत देते हुए लंबित भुगतान आगामी 7 दिवस में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

    सीईओ जिला पंचायत सिवनी श्री जायसवाल द्वारा पीडीएस आवंटन उठाव एवं दुकानों में वितरण की ब्लाकवार समीक्षा कर सर्व संबंधित खाद्य एवं सहकारिता विभाग के मैदानी अमले को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा पीडीएस एवं पीएमजीकेवाय योजना अंतर्गत अप्रैल से जून 2021 तक का पात्रतानुसार हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यन्न वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अस्थाई पात्रता पर्ची में भी उक्त अवधि का खाद्यान वितरण कराये। विशेष रूप से श्री जायसवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। दुकानों में अनियमितताएं पायी जाने पर मध्यप्रदेश पीडीएस कन्ट्रोल आर्डर 2015 के तहत प्रकरण निर्मित कर संबंधित एसडीएम न्यायासलय में प्रकरण प्रस्तुत करें। उन्होंने उपस्थित मिलर्स, सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मिल एवं दुकान अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों, पंजीकृत हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु संबंधित एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ब्लाक मेडीकल ऑफिसर से समन्वय स्थापित कर केम्प का आयोजन कराकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :