सिवनी सायकल-ऑन : ड्रॉ के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रदान की जायेंगी 27 सायकिलें
6 मार्च को सुबह 8 बजे से होगा आयोजन
सिवनी, 26 फरवरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के जागरूक युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिये जनता को जागरूक करने हेतु सिवनी सायकल-ऑन रैली का आयोजन किया जा रहा है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा ने बताया कि 6 मार्च दिन शनिवार की सुबह 8 बजे से रैली पुलिस ग्राउंड से आरंभ होगी, जो बाहुबली चौक, बड़ा मिशन, गणेश चौक, गांधी चौक, नेहरू रोड, दुर्गा चौक, मठ तालाब होते हुये छिंदवाड़ा चौक से जीएन रोड पर पहुंचेगी, जहां से नगर पालिका कार्यालय से बीएसएनएल चौक होते हुये भैरोगंज सोमवारी चौक का भ्रमण कर सायकल रैली सिंधी कॉलोनी होते हुये कलेक्टर बंगला पहुंचकर पुन: पुलिस ग्राउंड में समाप्त होगी।
समापन अवसर पर इस वर्ष प्रतिभागियों को 27 सायकिलें इनाम में ड्रॉ के माध्यम से दी जायेगी, जहां 10 सायकिल महिलाओं को, 10 सायकिल पुरूषों को एवं 5 सायकिल बच्चों के लिये आरक्षित रखी गई है। रैली में शामिल होने के लिये नि:शुल्क रजिस्टे्रशन का कार्य आरंभ हो गया है। आयोजन में सहयोग करते हुये स्थल पर जय अंबे सिक्योरिटी सर्विस के संचालक अरूण यादव द्वारा चॉकलेट एवं बिस्किट, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्रदेव राहंगडाले द्वारा स्वाल्पाहार, चंदेल चश्मा घर के संचालक मुकेश चंदेल द्वारा 25 स्पोर्टस गॉगल एवं सृजन बहुउद्देश्यीय संस्था द्वारा सभी बच्चों को गुल्लक का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा।
ड्रॉ से निकलने वाली सायकिलें विधायक मुनमुन राय, संतोष अग्रवाल, किशोर सोनी, आशु अग्रवाल, पदम सनोडिया, पवन बंसल, रामलाल राय, अभिषेक मालू, सुरेश भांगरे, धीरज भूरा, राज गोस्वामी, अभिषेक कमल अग्रवाल, मनोज गोयल, सुजीत नाहटा, अतुल मालू, वचन गोलू नाहटा, मोहित मालू, प्रवेश बाबू भालोटिया, आदित्य भूरा मोंटू, पुनित कपूर, जनक तिवारी, अमित मालू द्वारा आयोजन समिति को प्रदान की जा रही है, वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राशि लॉन के संचालक जापानी जैन, राजश्री लॉन के संचालक नरेंद्र टांक एवं अनुश्री आर्ट संस्था का विशेष योगदान मिल रहा है।
नियम व शर्तें
कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुये सभी प्रत्याशी मास्क पहनकर ही रैली में भाग लेंगे, रजिस्टे्रशन के दौरान समिति द्वारा दिया गया कार्ड लाना अनिवार्य होगा। ड्रॉ के माध्यम से उन्हीं प्रतिभागियों को सायकिलें प्रदान की जायेगी जो रैली में उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर सिवनी का हुआ रजिस्टे्रशन
गुरूवार से सिवनी सायकल रैली में भाग लेने के लिये नि:शुल्क रजिस्टे्रशन का कार्य आरंभ हो गया है, जहां सर्वप्रथम कलेक्टर सिवनी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग का समिति के सदस्यों द्वारा पंजीयन किया गया, इस अवसर पर कलेक्टर सिवनी ने सभी आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि स्वच्छ सिवनी, सुंदर सिवनी बनाये रखने के लिये सभी लोग इस रैली में शामिल हों।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 है उद्देश्य
इस वर्ष रैली का प्रमुख उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सभी नगरीय निकायों में चलाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2021 के संबंध में आम जनता को जागरूक करना है, इस हेतु सिवनी सायकल-ऑन रैली को सफल करने के लिये नगर पालिका परिषद द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। आम नागरिकों की सहभागिता से ही सिवनी सर्वेक्षण के बाद होने वाली रैंकिंग में बेहतर स्थान हासिल कर सकेगा। इसे ध्यान में रखते हुये उक्त सायकिल रैली आयोजित की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :