सिवनी: छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित होगा खाटू श्री श्याम जी को
शनिवार को होगा खाटू श्री श्याम जी मंदिर भूमिपूजन एवं संकीर्तन का भव्य आयोजन
सिवनी, 22 फरवरी। जिला मुख्यालय से नागपुर रोड जाने वाले मार्ग पर आरेंज सिटी में आगामी शनिवार 27 फरवरी को श्री श्याम परिवार द्वारा श्री खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु भक्तजनों व श्रद्धालुओं के लिये हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा को सकारात्मक रूप देने के लिये श्री खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन एवं श्री श्याम भजन संध्या संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम जी के मंदिर का भूमिपूजन, भव्य श्रंृगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग प्रसाद व भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्य एक से ड्रेस में नजर आयेंगे वहीं महिलाएं चुनरी प्रिंट की साड़ी में होंगी। इसके साथ ही बाबा का फूलों से श्रंगार नागपुर से आए कलाकारों द्वारा किया जायेगा।
आयोजक समिति श्री श्याम परिवार सिवनी ने सोमवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि खाटू श्याम जी के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन के दौरान भक्तजनों व श्रद्धालुओं के लिये भजन संध्या संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 27 फरवरी को किया गया है जिसमें श्याम निखिल राजनांदगांव छत्तीसगढ़, स्मिता गुनवाला नागपूर, बंटू भैया नजफगढ़ दिल्ली के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या में श्रद्धालुओं के आत्मिक व आध्यात्मिक आंनद हेतु खाटू श्याम जी की महिमा का गुणगान किया जायेगा।
बताया गया कि श्री खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन एवं श्री श्याम भजन संध्या संकीर्तन कार्यक्रम में जय श्री श्याम छप्पन भोग प्रसाद श्याम प्रेमियों क्रमशः निर्मला लक्ष्मी नारायण अग्रवाल (मालपुआ खीर), श्रीमती माया प्रदीप अग्रवाल (चूरमा ), शारदा श्याम कुंज (चूरमा की बफ्री), रानी राकेश अग्रवाल (ड्राई फ्रुट), पूनम विशाल ईसरका (तला हुआ चुड़ा), राजकुमारी राज कुमार अग्रवाल (बूंदी), प्रिया अमित मोदी (सेव) पूजा कुलदीप अग्रवाल (सुहाली), ज्योति द्वारका अग्रवाल (माखन मिश्री,पान ) दीपा नीरज अग्रवाल (मिल्क केक), ममता राम अग्रवाल (मीठा पेठा) 12-संगीता भगवान दास अग्रवाल (जलेबी और इमरती),
रश्मि अजय अग्रवाल (मगज लड्डू), अनुप अग्रवाल चैरई (फ्रुट 5 टाइप), नमिता राजेश अग्रवाल (कचैरी और केक ), दिव्या दिनेश अग्रवाल (गुलाब जामुन), आकाश दीक्षित कटंगी ( बेसन के लड्डू ), निलेश साहू हरई (दूध बर्फी), संजय नंदानी (आम) ,अनिल खेमूका (बर्फी), अभिषेक रचिता अग्रवाल (शुद्ध घी के गोंद के लड्डू), अशोक अग्रवाल दुर्गा चैक (दूध बर्फी), अंजू सुनील अग्रवाल भैरोगंज (घेवर), दिनेश दिव्या अग्रवाल (21 मसाला वर्क वाले मीठे पान), दिलीप अग्रवाल दुर्गा चैक (मीठी खूर्मी), अनीता कमल अग्रवाल (चूरमा), श्याम शर्मा दुर्गा चैक (आगरा का पेठा), 28- रामकुमार मोदी कान्हीवाडा (मोतीचूर के लड्डू), सीमा पवन कुमार अग्रवाल (जलेबी), उमा हरीश अग्रवाल (मीठे खूरमे), श्वेता भालोटिया (रेवड़ी), प्रमोद अग्रवाल कटंगी (चाकोली और चॉकलेट), मोहनलाल शर्मा दुर्गा चैक (काजू कतली) रेखा हरी प्रसाद अग्रवाल (चूड़ा और बालूशाही), पूजा धीरज अग्रवाल बिलासपुर (मिल्क केक), पूजा शैलेश अग्रवाल (रसगुल्ला) बिट्टू रानू अग्रवाल गंगानगर (गाजर का हलवा और इमरती), पायल राहुल अग्रवाल (रबड़ी), पंकज अग्रवाल कटंगी (अड़कू के पेड़े), दीप्ति अग्रवाल (मूंग दाल का हलवा किसमिस), किरण अग्रवाल (गुलगुला), सोनू शर्मा (बंगाली मिठाई), मंजू धर्मेंद्र अग्रवाल ( शाही गजक), संजय मोदी (खोए की जलेबी, भुजिया सेव), संगीता अग्रवाल (नारियल की बर्फी), नीता राजेंद्र शर्मा (सोन पपड़ी) ,गौरव मोदी कान्हीवाड़ा (खाटू के प्रसिद्ध पेड़े) , पायल दीपक केडिया अमरावती (संगम बर्फी), गौरव अग्रवाल (सोन केक), मंजू अग्रवाल नाका डोंगरी (बाजरे को खिचड़ी व दाना बर्फी), रूखमणी किशोर अग्रवाल (नारियल पेड़ा), ज्योति मनीष अग्रवाल वरुण (पेंट खजूर) , कृष्णा रामअवतार अग्रवाल (कुन्दे पैड़े), माया ओम अग्रवाल (राजस्थानी गजक), पवन तिवारी (इमरती) श्वेता अमित नेवटिया (चॉकलेट), स्मिता मोनू ठाकुर (जलेबी), शिखा बादल अग्रवाल डोंगरगढ़ (जलेबी) सहित अन्य भक्तगणों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान संवाद