सिवनी एवं बरघाट विकासखंड की उपार्जन तैयारियों की कलेक्टर डॉ फटिंग ने की समीक्षा
सिवनी 19 अक्टूबर । मंगलवार 19 अक्टूबर को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सिवनी एवं बरघाट के खण्डस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उपार्जन तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने बरघाट एवं सिवनी में बढ़े धान के रकबे के विरुद्ध पुराने उपार्जन केंद्रों की क्षमता के साथ ही प्रस्तावित नवीन केंद्रों की संख्या का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का अवलोकन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिक से अधिक संख्या में गोदाम सुविधा वाले केंद्रों को प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व से ही उपार्जन केन्द्रवार समीपवर्ती भंडार केंद्र की उसकी क्षमता अनुरूप मैपिंग करने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान संवाद
