सिवनी: अन्तर-जिला वाहन चोर गिरोह पुलिस गिरफ्त में , 26 वाहन एवं एलईडी बरामद
सिवनी, 09 फरवरी । जिले की सिवनी पुलिस ने अन्तर-जिला वाहन चोर गिरोह के कब्जे से 15 लाख 50 हजार कीमत के कुल 26 वाहन एवं 01 एलईडी बरामद किये है। इस बात का खुलासा सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार की दोपहर को आयोजित पत्रकारवार्ता में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सुश्री पारुल शर्मा ने की है।
एसडीओपी सिवनी ने बताया कि सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में थाना लखनवाड़ा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सरगापुर बैनगंगा नदी के पुल के पास दो युवक चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी लखनवाड़ा को कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया।
बताया गया कि मुखबिर के बतायें स्थान पर पुलिस टीम ने दबिश दी जहां पर पुलिस को देख कर आकाश व करण मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आकाश व करण ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से जिले में एवं पास के जिले छिंदवाड़ा,बालाघाट, मंडला में मोटरसाइकिल चुराने का काम करते हैं और चुराई गई मोटरसाइकिल को उनके साथियों देवेन्द्र,राजा, बाबा,नयन,जो मैकेनिक का काम करते हैं एवं गौरव गोल्हानी जो कि आटो पार्टस विक्रेता है की मदद से उन गाड़ियों के पार्ट्स व बॉडी बदल कर उनके अन्य साथी श्याम,राखी,बिज्जू,अभय को दे देते हैं। जो गांव में जाकर लोगों को कम कीमत में चुराई हुई मोटर साईकिलों को बेचते थे।
बताया गया कि करण और आकाश के बयान के आधार पर पृथक-पृथक पुलिस टीम बनाकर बताये गये स्थानो क्रमशः कोतवाली लखनवाड़ा, छपारा, लखनादौन, घंसौर,धनौरा केवलारी थाना क्षेत्रांतर्गत दबिश दी गई जहां पर 11 लोग क्रमशः आकाश पुत्र अर्जुन राजपूत निवासी बेगरवानी थाना धनौरा, करण पुत्र मलखान सनोडिया निवासी गोबरबेली थाना लखनवाडा, देवेंद्र पुत्र कौड़ी लाल जायसवाल निवासी मलखेड़ा थाना घंसौर , बाबा उर्फ शेख जाविद निवासी छिंदा थाना केवलारी, नयन पुत्र बाबूलाल निवासी मलखेड़ा थाना घंसौर , श्याम लाल पुत्र बुद्ध लाल कुमरे निवासी जामुनपानी थाना धनौरा , राखी उर्फ गोविंद पुत्र दीपचंद शिवहरे निवासी खमरिया थाना घंसौर, विज्जू उर्फ बृजेश पुत्र रामसिंह कुर्ते ग्राम बेगरवानी थाना धनौरा ,अभय उर्फ अभिनव पुत्र विजय सिंह राजपूत ग्राम माल्हनवाड़ा केवलारी, गौरव पुत्र कृष्ण कुमार गोल्हानी निवासी नवलगांव थाना लखनादौन और विधि विरूद्ध 01 बालक के कब्जे से 15 लाख 50 हजार रुपये की कुल 26 चोरी की मोटर साइकिलें जब्त की गई।
सुश्रीपारूल शर्मा ने बताया कि बरामद की गई मोटरसाइकिल में से 13 मोटरसाइकिल चोरी के अपराध जिनमें कोतवाली में 03, लखनवाडा में 05, घंसौर में 02, केवलारी में 02 , छपारा में 01 पंजीबद्ध है अन्य 13 वाहन जिनमें 07 छिंदवाडा, 03 बालाघाट , 02 मंडला तथा 01 वाहन अज्ञात है।
इस कार्यवाही में लखनवाडा थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस.उईके, निरी. प्रवीण धुर्वे, निरी के.के. अवस्थी,उनि के.सी पटले, उनि प्रसन्न शर्मा, सउनि पी.एल देशमुख, सउनि टी.एस सैय्याम, सउनि जयरंजन सिंह, सउनि जमुना जावरे, प्रआर. योगेश राजपूत, प्रआर हिरेशी नागेश्वर, प्रआर. बलवंत, प्रआर. कुदंन बाडीवॉ प्रआर अनिल चैरसिया, आर अमर उईके, आर परवेश सिद्दीकी, आर योगेन्द्र आर चंचलेश आर राजेश आर संदीप, आर सुरेन्द्र , आर रामकुमार, आर प्रतीक, आर रघुवीर आर समीर , आर सुरेन्द्र, आर रजनीकांत का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :