सिवनीः 09 फरार वारंटियों को किया न्यायालय में पेश
सिवनी, 13 जुलाई। जिले के बंडोल पुलिस ने बुधवार-गुरूवार की देर रात्रि विशेष अभियान चलाकर बीते कई वर्षों से न्यायालय मे प्रकरण विचाराधीन होने बाद भी न्यायालय मे उपस्थित न होकर फरार चल रहे 09 वारंटियों की धरपकड कर गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव व्दारा न्यायालय से जारी स्थाई / गिरफ्तारी वारंटियो के वारंट शत प्रतिशत तामील कर वारंटी को न्यायालय पेश करने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना बंडोल अंतर्गत कई वर्षों से न्यायालय मे प्रकरण विचाराधीन होने बाद भी न्यायालय मे उपस्थित न होकर फरार चल रहे वर्ष 20 में 25 आर्म्स एक्ट में फरार वारंटी मनोज (23) गंेदलाल राय निवासी ग्राम पोंडी , वर्ष 23 में 138 एनआई एक्ट में फरार वारंटी धरमेंन्द्र पुत्र ओमकार बछलिया निवासी ग्राम खामखरेली, वर्ष 16 में भादवि की धारा 294,323,325,506, 34 के प्रकरणों में फरार वारंटी झनकलाल पुत्र वीरन लाल डहेरिया, जगदीश पुत्र शंकरलाल डहेरिया ,नरेश पुत्र वीरनलाल डहेरिया,कमला बाई पत्नी नरेश डहेरिया, वर्ष 19 में भादवि की धारा 294,323, 506, 34 के प्रकरण में फरार वारंटी दिनेश पुत्र अन्नीलाल भारती, दिनेश पुत्र अन्नीलाल भारती दोनो निवासी बखारी एवं वर्ष 18 में भादवि की धारा 294,323, 506 में फरार वांरटी जितेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र धन्नूलाल इनवाती निवासी कुकलाल टोला को विशेष अभियान चलाकर धरपकड किया गया है।
आगे बताया गया कि जिन्हें गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत 08 लोगों को न्यायालय से जमानत पर छोड दिया गया है। वहीं मनोज राय ग्राम पौंडी निवासी को जेल भेज दिया गया है।